राज्य

पिता की डांट से नाराज किशोर ने की आत्महत्या

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद में एक 13 वर्षीय लड़के ने पिता की डांट से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी सहारनपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ने दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 5 का छात्र उमर सराय पीरजादगान मोहल्ले में किराने की दुकान चलाने वाले शमशेर का बेटा था। शनिवार को शमशेर ने उमर से दुकान के लिए कुछ सामान लाने को कहा था। उमर ने उन्हें मना कर दिया। जिसके बाद शमशेर ने उसे डांट दिया। इससे आहत होकर उमर अपने घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित रसोई में गया और दरवाजे के ऊपर लगी ग्रिल से दुपट्टे से फांसी लगा ली।
उसके परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब वह काफी देर तक नहीं दिखा। फिर परिजन उसकी तलाश करने लगे तो उसका शव रसोई के दरवाजे में लगी ग्रिल में लटकता मिला। बेटे को ग्रिल से लटकते देख घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि उमर थोड़ा गुस्सैल था। इससे पहले भी कई बार डांटने पर वह कुछ कुछ दिनों के लिए बोलना छोड़ देता था। परिजनों को कभी ऐसा नहीं लगा कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद उसने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया। 

Related Articles

Back to top button