मध्य प्रदेशराज्य

जहां मुख्यमंत्री का फ्लैट वही हो गई 12 लाख की लूट

देखें चित्र में मैनेजर पर कैसे कट्टा आ रहा बदमाश

भोपाल में विधायक और सांसदों की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग रचना टॉवर में बुधवार सुबह 12 लाख की लूट हो गई। यहां एक फ्लैट में बने शराब कंपनी के ऑफिस में घुसकर दो बदमाशों ने मैनेजर को कट्‌टा अड़ाया। फिर रुपयों से भरा बैग ले भागे।

पुलिस ने केस दर्ज बदमाशों की तलाश में शहर की नाकेबंदी कर दी। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने कहा कि जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, रचना टॉवर में शराब कंपनी का ऑफिस अवैध रूप से चलाया जा रहा है। जिस सीनियर फ्लैट सीनियर MIG 108 में ऑफिस है, वह पूर्व विधायक संतोष साहू का है।

कर्मचारी का नाम लेकर खुलवाया दरवाजा

​​​​गोविंदपुरा पुलिस ने बताया बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे दो लोग शराब कंपनी के ऑफिस पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला तो शराब कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता के नाम से आवाज लगाई।

इसके बाद 63 वर्षीय मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने दरवाजा खोल दिया। बदमाशों ने वीरेंद्र गुप्ता के बारे में पूछा। इस पर श्याम सुंदर ने दोनों को ऑफिस के अंदर बैठा लिया।

बदमाशों ने पीने के लिए पानी मांगा तो श्याम सुंदर किचन की तरफ बढ़े। उनके मुड़ते ही बदमाशों ने कट्‌टा निकाला और उनकी पीठ पर अड़ा दिया। फिर दफ्तर में रखे कैश के बारे में पूछने लगे। नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

डरे-सहमे मैनेजर ने फ्लैट के फर्स्ट फ्लोर पर रुपए रखे होने की बात कही। बदमाश उन्हें लेकर फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे। यहां रुपयों से भरा बैग उठाया और वापस नीचे आ गए। यहां श्याम सुंदर को धक्का देकर भाग निकले।
रचना टॉवर में फ्लैट का निर्माण आवास संघ ने कराया है। शुरुआत में सांसद-विधायकों के लिए फ्लैट बेचने की कंडीशन रखी गई थी। इसके बाद सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों ने यहां फ्लैट बुक कराए थे। हालांकि, फ्लैट बनने के दौरान की गई बुकिंग के बाद भी कई फ्लैट खाली रह गए। इसके बाद सरकार की अनुमति से आवास संघ ने आईएएस, आईपीएस और अन्य सीनियर अधिकारियों को भी यहां के फ्लैट बेचे हैं।

टॉवर में सीएम डॉ. मोहन समेत कई मंत्रियों के फ्लैट

इस टॉवर में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्रियों के फ्लैट हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम उमा भारती और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के नाती के नाम पर भी यहां फ्लैट हैं। मंत्री उदय प्रताप सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इंदर सिंह परमार के फ्लैट भी यहां हैं।

शिवराज सरकार में मंत्री रहे रामकिशोर कावरे नानो, हरदीप सिंह डंग, बिसाहूलाल सिंह और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे बाला बच्चन, लखन घनघोरिया, लाखन सिंह यादव के भी फ्लैट रचना टॉवर में हैं। 80 फीसदी बुकिंग पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और उनके परिजन के नाम पर है।

Related Articles

Back to top button