मध्य प्रदेश

सचिव कौशल विकास राजेन्द्रन ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सागर का किया निरीक्षण

भोपाल : सचिव कौशल विकास एवं रोजगार रघुराज राजेन्द्रन ने शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सागर का निरीक्षण किया। सचिव राजेन्द्रन ने संचालित विभिन्न व्यवसाय प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट मॉडल/उत्पाद की प्रदर्शनी देखी, प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की। मॉडल की सराहना करते हुए सचिव राजेन्द्रन ने सुझाव दिया कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये उत्पादों को बाजार में विक्रय करने के प्रयास किया जाये। आईटीआई में प्रशिक्षण के अंतर्गत तैयार उत्पाद/मॉडल को बाजार में विक्रय करने एवं व्यापक रूप से प्रसार-प्रसार के लिये ऑनलाईन माध्यम का भी प्रयोग किया जाये। इसके लिये वेबसाईट तैयार की जाये।

सचिव राजेन्द्रन ने कहा कि तैयार उत्पाद की ब्राण्डिंग के लिये आकर्षक नाम रखा जाये, यदि किसी मॉडल आदि को स्क्रेप आदि से तैयार किया गया है तो उससे पर्यावरण को होने वाले लाभों को भी व्यक्त किया जाये, जिससे आम नागरिक ऐसे मॉडल को बनवाने के लिये आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि आईटीआई में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेने के लिये प्रेरित करने और उनकी सहायता करने पर भी जोर दिया जाना चाहिए। जिससे प्रशिक्षणार्थी उच्च एजुकेशन का लाभ ले सकें।

सचिव राजेन्द्रन ने शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सागर के विभिन्न व्यवसायों, वेल्डर आर एण्ड एसी टर्नर, मशीनिस्ट फिटर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रेक्टर, मोटर मैकेनिक एवं प्रोडक्शन सेंटर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षण अधिकारियों से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की।

सचिव राजेन्द्रन ने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान तहत संस्था परिसर में पौधरोपण किया। संस्था में संचालित एनसीसी कैडेट से परिचय प्राप्त किया और एनसीसी के कामों के संबंध में भी चर्चा की।

Related Articles

Back to top button