राज्य

ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

बगहा । यहां धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के जटहां थाना क्षेत्र के कंठी छपरा गांव निवासी उपेंद्र राजभर (25) के रूप में हुई है। उपेंद्र की पत्नी रानी देवी दस दिन पहले मायके आई थी और उपेंद्र तीन दिन पहले ससुराल आया था, लेकिन पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी गई थी। घटना के बाद युवक की पत्नी और अन्य ससुराल पक्ष के लोग उसका शव एक निजी वाहन से लेकर उसके घर पहुंचे। इसके बाद उपेंद्र के स्वजन शव को लेकर धनहा थाना पहुंचे जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया है। उपेंद्र के पिता बृजा राजभर ने थाना में आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उनके बेटे का शव टेंपो से घर पहुंचाया है। इसी दौरान, उपेंद्र की पत्नी रानी देवी और उनके बाबा बेलास राजभर आए और दावा किया कि उपेंद्र की मौत बिजली के करंट से हुई है। रानी देवी ने पुलिस को बताया कि उपेंद्र शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था। घटना वाले दिन जब परिवार के लोग घर में नहीं थे तब उपेंद्र ने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। इस मामले में धनाहा थाने में धर्मवीर भारती ने बताया कि पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृत युवक की पत्नी और सास से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

Related Articles

Back to top button