सीएम ने की क्षेत्रीय कार्यशाला की शुरुआत, कहा -हम मिलकर प्रयास करेंगे कि कोई भी छात्र ड्रॉप आउट न रहे
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में 'विद्यालयों में बच्चों के ड्रॉपआउट कम करने' विषय पर आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन को सही दिशा देती है और सरकार का सभी छात्रों की शिक्षा पर पूरा फोकस है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री भी बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर हैं और हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि कोई भी छात्र ड्रॉप आउट न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन को सही दिशा देती है और सरकार का सभी छात्रों की शिक्षा पर पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री भी बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर हैं और हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि शिक्षा को बच्चे के पुनर्वास से जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शिक्षा में अन्य राज्यों में भाषा की रुकावट खत्म की। उन्होंने कहा कि भारत में शिक्षा को संस्कार मना जाता है। कार्यशाला को पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी संबोधित किया।