मनोरंजन

“अरमान मलिक के तलाक पर मुनव्वर फारूकी के सवाल, BB OTT 3 में यूट्यूबर बोले – ‘दुनिया को चाहिए मसाला'”

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादित शो बिग बॉस 17 का हिस्सा रह चुके हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मुनव्वर हमेशा चर्चा में रहे हैं। वह 17वें सीजन के विनर भी रहे। अब मुनव्वर बिग बॉस ओटीटी 3 में फिर से अपना जादू चलाने आ रहे हैं।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के घर में मुनव्वर फारूकी की एंट्री हुई है जिसे अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा। शो का लेटेस्ट प्रोमो आया है, जिसमें वह अरमान मलिक से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल करते हुए नजर आये। मुनव्वर की बात सुनकर अरमान ने भी खुद की सफाई देने की पूरी कोशिश की।

मुनव्वर ने अरमान से पूछे सवाल

बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में मुनव्वर फारूकी ने अरमान मलिक को बहुत प्रोग्रेसिव बताया। उन्होंने कहा, "आप बहुत-बहुत जगह प्रोग्रेसिव साउंड करते हो। विशाल वाले किस्से में बोलते हो कि मुझे मेरी वाइफ का कोई टेंशन नहीं है। छूट दे रखी है। भाभी (पायल) के डिवोर्स वाले वीडियो पर भी आपका ऐसा रिएक्शन था कि वह कहीं नहीं जाएगी। आप चीजों को बहुत हल्के में ले रहे हैं कि वो तो कहीं जा ही नहीं रही है।"

अरमान मलिक ने दिया ऐसा जवाब

मुनव्वर फारूकी का ये सवाल सुनकर अरमान मलिक ने अपनी बात को जस्टिफाई किया। उन्होंने कहा, "जो बुरे टाइम में नहीं जाते हैं ना, वो अच्छे टाइम में बिल्कुल नहीं जाता है।" जब उन्होंने कहा कि पायल का ये अच्छा टाइम नहीं चल रहा है तो अरमान ने कहा कि दुनिया किसी की खुशी में खुश नहीं होती है। दुनिया को चाहिए होता है मसाला। जहां मसाला है, वहां दुनिया है। जहां मसाला नहीं मिलता स्किप हो जाता है। अभी वहां मसाला मिल रहा होगा।
मुनव्वर ने जवाब दिया कि आपने ही मसाला देना डिसाइड किया। इस पर अरमान ने कहा कि आपसे बातों में कौन जीत सकता है। मालूम हो कि ट्रोलिंग से तंग आकर पायल मलिक ने कुछ समय पहले एक वीडियो में कहा था कि वह अरमान से अलग हो रही हैं। 

Related Articles

Back to top button