मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराज्यराष्ट्रीय

NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी; टॉपर्स 61 से घटकर 17 हुए:

4.2 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदली; फिजिक्स के एक सवाल की वजह से ऐसा हुआ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार, 26 जुलाई को NEET-UG -2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। 4.2 लाख स्टूडेंट्स की रैंक बदल गई। वहीं, टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो गई।

ऐसा फिजिक्स के एक सवाल की वजह से हुआ। एग्जाम में इस सवाल के 2 विकल्प सही थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति बनाकर इसका एक विकल्प चुनने को कहा था। साथ ही NTA को रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने को कहा था।

4 जून को जारी रिजल्ट में टॉपर्स की संख्या 67 थी। लेकिन ग्रेस मार्क्स विवाद के बाद हुए एग्जाम में 6 टॉपर्स कम हो गए थे। यह परीक्षा 5 मई को देश भर के 571 शहरों में 4,750 सेंटर्स पर हुई थी। 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button