मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी और कृतिका मलिक के बीच हुई तीखी नोकझोंक, नहाने की बात पर हुई लड़ाई

 बिग बॉस अपने 5 वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। शो का ड्रामा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। दीपक चौरसिया के एलिमिनेशन ने सभी को इमोशनल कर दिया। वहीं दूसरी तरफ डबल एलिमिनेशन ने शो की दिशा ही बदल दी। जी हां, शो से कुछ घंटे बाद अदनान शेख और सना सुल्तान को भी बेघर होना पड़ा।

शो धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में बचे हुए कंटेस्टेंट अपना गेम मजबूत करने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच शिवानी कुमारी और कृतिका मलिक के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली। दोनों ही कंटेस्टेंट शो में खाना बनाना की बात को लेकर लड़ पड़ीं।

दरअसल शिवानी किचन में खड़े होकर खाना बना रही होती हैं। इस बीच कृतिका उनसे कहती हैं कि वो खाना बनाने से पहले शॉवर ले लें। शिवानी कहती हैं कि वो ऐसा नहीं करेंगी।

क्यों हुई कृतिका की लड़ाई

कृतिका कहती हैं,"शिवानी नहा ले क्योंकि हम खाना बना रहे हैं न, इसलिए बोल रही हूं। इस बात पर शिवानी चिढ़ जाती हैं। शिवानी कहती हैं कि सुबह का खाना थोड़ी बना रहे हैं। शाम का खाना बना रहे हैं। कृतिका घरवालों को बताती हैं कि अभी शिवानी पैर ऊपर करके खुजला रही थी और उसके बाद काम करने लगी। इस बात पर शिवानी और भी भड़का जाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके बाद से दोनों के बीच बहस होने लगती है। शिवानी कृतिका को हाथ लगाती हैं तो कृतिका भड़क जाती हैं और शिवानी को धक्का देती हैं।

शिवानी के हाथ में दिखा चाकू

पूरी लड़ाई के दौरान शिवानी कुमारी के हाथ में चाकू देखा गया। वहीं लवकेश उनके हाथ से वो चाकू लेने की कोशिश करते हैं। इस फिजिकल फाइट ने सभी को हैरान कर दिया है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या कृतिका या शिवानी को इस लड़ाई की वजह से घर से भी निकाला जा सकता है।

Related Articles

Back to top button