मनोरंजन

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का नया पोस्टर हुआ जारी

अजय देवगन और तब्बू की नई फिल्म 'औरों में कहां दम था' से तब्बू के किरदार का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। तब्बू इस फिल्म में वसुधा के रोल में नजर आएंगी। एक बार रिलीज की तारीख पीछे खिसकने के बाद यह फिल्म अब सिनेमाघरों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

निर्देशक नीरज पांडे ने वसुधा को बताया मजबूत और स्वतंत्र

नीरज पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'औरों में कहां दम था' का नया पोस्टर साझा किया, जिसमें अभिनेत्री तब्बू भी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि तब्बू वसुधा के किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने इस किरदार को मजबूत, प्रेममय और स्वतंत्र बताया है। फिल्म में तब्बू और अजय देवगन के जवानी वाले किरदार को निभाने वाले कलाकार साई मांजरेकर  और शांतनु माहेश्वरी भी पोस्टर में दिख रहे हैं।
 
'औरों में कहां दम था' एक रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन और तब्बू एक साथ 10वीं बार काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 'दृश्यम', 'दृश्यम 2', 'विजयपथ', 'हकीकत', 'दे दे प्यार दे', 'तक्षक', 'फितूर', 'गोलमाल अगेन' और भोला में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सय्याजी शिंदे और पुष्पेंद्र सिंह ने भी अभिनय किया है।

2 अगस्त को होगी रिलीज

'औरों में कहां दम था' को पहले 5 जुलाई, 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया। अब यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला 'उलझ' से होगा, जिसमें जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है। 'औरों में कहां दम था' का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावणी ने तैयार किया है। इसके गाने 'तू' और 'ऐ दिल जरा' को लोग पसंद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button