मनोरंजन

हसीन दिलरुबा के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट की घोषणा

मुंबई । बालीवुड फिल्म हसीन दिलरुबा का अब दूसरे पार्ट की रिलीज डेट की ऐनाउंसमेंट भी की जा चुकी है।।‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में एक बार फिर से तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की जोड़ी लोगों को एंटरटेन करने आ रही है। 
इस बार फिल्म में सनी कौशल और जिमी शेरगिल की भी एंट्री हुई है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया के जरिए फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज डेट की एनाउंसमेंट की है। तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर ‘हसीन दिलरुबा’ के दूसरे पार्ट ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इसमें एक बार फिर से तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में दर्शक एक बार फिर प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी से रूबरू होंगे। यह फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है। पहले पार्ट का निर्देशन ‘हंसी तो फंसी’ फेम विनील मैथ्यू ने किया था। जबकि दूसरे पार्ट का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। फिल्म में तापसी ने रानी और विक्रम ने ऋषभ का किरदार निभाया है। दोनों की प्रेम कहानी एक बार फिर से दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने को तैयार है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी हैं।
बता दें कि इस फिल्म की कहानी वहीं शुरू होती है जहां से ‘हसीन दिलरुबा’ खत्म हुई थी, जिसमें रानी और ऋषभ आगरा में नए सिरे से शुरुआत करते हैं। फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। कनिका ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा किया गया है। बता दें कि साल 2012 में जब ओटीटी पर तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा रिलीज हुई तो लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया था। 

Related Articles

Back to top button