संसद में हिंसक हिंदू पर हंगामा
संसद सत्र का सोमवार (1 जुलाई) को छठा दिन है। लंच के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा- शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गढ़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। आप लोग खुद को दिनभर हिंदू कहते हैं और हिंसा की बात करते हैं। आप लोग (भाजपा सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू है ही नहीं।
इस पर पीएम मोदी ने टोकते हुए कहा- पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत है। इस पर राहुल ने जवाब दिया कि आप, बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है।
इस पर संसद में हंगामा शुरू हो गया। अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।
इससे पहले राहुल ने शिव जी की फोटो दिखाकर अपनी बात कही। पहले उन्हें लोकसभा स्पीकर ने यह कहकर रोक दिया कि किसी भी फोटो को दिखाना अलाउ नहीं है। बाद में राहुल ने शिव जी के सांप और त्रिशूल से अपनी प्रेरणा के बारे में बताते हुए शिव की फोटो दिखाई और जय महादेव कहा।