राष्ट्रीय

शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण: एक गंभीर मामला*

दो बार जबरन कराया गर्भपात

नई दिल्ली:* दिल्ली की एक महिला ने अपने साथ हुए एक घृणित अपराध की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ चार साल तक यौन शोषण किया।

महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी ने उसे शादी करने का वादा किया और इसी वादे के तहत कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी महिला ने शादी की बात की, आरोपी ने उसे तरह-तरह के बहाने बनाकर टाल दिया। अंततः, महिला ने इस झूठ को पहचान लिया और कानून की सहायता लेने का निर्णय किया।

महिला के अनुसार, आरोपी ने चार साल पहले उससे संपर्क किया और कुछ ही समय में दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित हो गए। उसने विश्वास दिलाया कि वह उससे शादी करेगा और इसी बहाने लगातार उसके साथ यौन संबंध बनाता रहा। जब महिला ने बार-बार शादी की बात छेड़ी, तब आरोपी ने विभिन्न कारणों से इसे टाल दिया।

*क्या लिखा हैं सूरजपुर पुलिस थाना अध्यक्ष को दिए शिकायत पत्र में *

क्या है पूरा मामला?                                   

दिल्ली के सूरजपुर थाना में दिया शिकायत पत्रनिवेदन है कि प्रार्थीया का नाम अंजली श्रीवास्तव पुत्री श्री संजय श्रीवास्तव है, जो कि मूल रूप से गांव महादेव पोस्ट व थाना महादेव जिला सिवान बिहार की रहने वाली है, तथा पिछले करीब 5 साल से ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर के मलकपुर सूरजपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी विमल कंपनी में काम कर रही है, और गांव मलकपुर में किराए के कमरे में रह रही है, उसी कंपनी में साथ में काम करने वाले एक लड़के विष्णु पुत्र विजय सिंह उर्फ पंडित जी से उसकी जान पहचान हुई, तथा धीरे-धीरे दोनों में मित्रता बड़ी और उपरोक्त विष्णु पुत्र विजय निवासी ग्राम नरी सेमरी, जिला मथुरा, मोबाइल नंबर 8532914343 ने प्रार्थीया के सामने आपसी संबंध बनाने की बात की. जिस पर प्रार्थीया ने साफ इंकार किया तब उपरोक्त विष्णु ने प्रार्थीया को अपनी बातों से भरोसा दिलाया कि वह उसे लेकर बहुत गंभीर है और उसके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहता है। प्रार्थीया ने विष्णु को साफ-साफ कह दिया कि वह उसके साथ केवल एक अच्छे मित्र के रूप में है, और यदि उसके मन में नजदीक संबंध में रहना चाहता है तो वह उसके घर वालों से बात कर शादी की बात को आगे बढ़ाएं। इस पर वह कुछ ना कुछ बहाना बनाकर बात को टलता रहा और प्रार्थीया से लगातार संपर्क में बना रहा और एक दिन प्रार्थीया की मांग में सिंदूर भरकर यह बोला कि वह उसे अभी से ही अपनी पत्नी मान चुका है, और उसने अपने घरवालों से भी बात कर ली है, तथा उसने प्रार्थीया के साथ शारीरिक संबंध बना लिए और प्रार्थीया ने भी उसकी बात पर भरोसा किया तथा दोनों पति-पत्नी के रूप में मलकपुर गांव में एक साथ रहने लगे प्रार्थीया को विष्णु से गर्भधारण हो गया जिसकी बात सुनकर विष्णु ने उसे दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया और बोला कि अभी हम बच्चा नहीं करेंगे, तथा जल्दी ही दोनों परिवारों की उपस्थिति में धूमधाम से शादी कर घर ले जाएगा और यह इस तरह लगातार बराबर प्रार्थीया से संबंध बनाता रहा। प्रार्थीया जब भी उसे अपने घर से ले जाने की बात करती तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता और उससे संबंध बनाता था। इस तरह प्रार्थीया एक बार फिर से प्रेग्नेंट हो गई और इस बार भी प्रार्थीया के बहुत मना करने पर भी उसे दवा लाकर जबरदस्ती खिलाया और उसका गर्भ गिरा दिया, तथा प्रार्थीया की तबीयत खराब होने पर उसे अकेला छोड़कर चला गया, प्रार्थीया ने बड़ी मुश्किल से उसके एक दोस्त से उसका पता लेकर उसकी तलाश में मथुरा स्थित उसके गांव गई जहां वह तो नहीं मिला, बल्कि उसके घर वालों ने उससे प्रार्थीया की शादी करने का वादा कर, उसको सूरजपुर लाकर छोड़ गए, तथा उन लोगों ने प्रार्थीया का मोबाइल भी धोखे से लेकर उसमें जो भी रिकॉर्ड सबूत थे, नष्ट कर दिए। प्रार्थीया के एक मौसा ने जिसका नाम नहीं मालूम पर मोबाइल नंबर 9958732627 ने प्रार्थीया को बहकाया और शादी करने के लिए फरीदाबाद बुलाया तथा बाद में उसे धमकी दी और सब मिलकर प्रार्थीया को जान से मरने तक की बात कही और प्रार्थीया के परिवार वालों को भी जान से मार डालने की धमकी देकर अपना मुंह बंद रखने की बात कही, तथा विष्णु ने खुद भी प्रार्थीया से सारी बातें भूलकर चुप रहने को कहा और मोबाइल बंद कर संपर्क तोड़ दिया। उसके मोबाइल पर व्हाटसएप पर बात हुई तो उसने प्रार्थीया के पास आने को कहा किंतु नही आया तो प्रार्थीया परेशान होकर उसके घर मथुरा गई वहां पर उसकी मम्मी और पापा ने मुझे मारा पीटा और गाली गलौच कर भगा दिया तथा गांव के प्रधान ने भी उनका साथ देते हुए कहा कि जाओ यहां से और जो करना है कर लेना हम किसी से नही डरते और ज्यादा होशियारी दिखायी तो जान से भी हाथ धोना पड सकता है। प्रार्थीया के साथ विष्णु ने धोखा किया है उसने उसका ना सिर्फ शारीरिक शोषण किया, बल्कि गर्भपात भी कराया है और जान से करने तथा परिवार वालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी है। प्रार्थीया विष्णु को अपना पति मानती है और न्याय चाहती है।

पीड़िता अंजलि और आरोपी विष्णु

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थीया को विष्णु से मिलने व उसकी गृहस्थी बसाने तथा न्याय दिलाने की कृपा करें।
पीड़िता का पता : अंजलि पुत्री संजय श्रीवास्तव हाल निवासी-किराये का कमरा गुरुद्वारा वाली गली सूरजपुर ग्रेटर नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा है। पुलिस का कहना है कि वे सबूत जुटाने के लिए महिला के बयान और अन्य साक्ष्यों पर आधारित जांच करेंगे।

इस घटना पर क्या है पीड़िता अंजलि का दृष्टिकोण:

अंजलि ने लगाई सरकार से इंसाफ की गुहार अंजलि ने कहा इस प्रकार की घटनाएं समाज में महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति चिंता को बढ़ाती हैं। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि महिलाओं को ऐसे अपराधों से बचाने के लिए सरकार और क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

अंजलि ने कहा इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच से ही पीड़िता को न्याय मिल सकता है और समाज में महिलाओं के प्रति अपराधों पर अंकुश लग सकता है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button