राष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10 वी व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.

लखनऊ | सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10 वी व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में बंथरा क्षेत्र की एजुकेशन क्लासेस में पढ़ने वाली तृषा पाल ने 10th में 87.7% मार्क्स हासिल कर अपने माता पिता व अपने सभी गुरुजनों का नाम रोशन किया। तृषा बंथरा क्षेत्र के दरोगा खेड़ा की रहने वाली हैं । और व आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने 10 वीं की परीक्षा के लिए दिन-रात तैयारी कीं। जिसका नतीजा यह है कि उन्हें 87.7 प्रतिशत अंक मिले हैं। बोर्ड के सिलेबस को कवर किया जा सके, इसलिए वह हर दिन 7 घंटे तक पढ़ाई करती थीं।तृषा का कहना है कि उनकी इस सफलता में एजुकेशन क्लासेस के रजत सर ने अपनी एहम भूमिका निभाई । और वह कहती हैं की वो अंडर प्रेशर ज़्यादा अच्छा परर्फॉर्म करती हैं इसलिए उन्होंने एग्ज़ाम के कुछ दिन पहले 6-7 घंटे पढ़ना शुरु कर दिया था. तृषा को अपने पिता जी से सबसे ज़्यादा प्रेरणा मिलती है, आज वो ही सबसे ज़्यादा खुश हैं।

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ से रजत पांडे की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button