राष्ट्रीय
स्किल इंडिया से सुधरेगा देश का भविष्य पढ़ाई के साथ साथ रोजगार भी।
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ पंचकूला मैं (NSQF) के अंतर्गत बच्चों द्वारा निकली जागरूकता रैली।
पंचकूला : गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़(3707) पंचकूला मैं (NSQF) के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा कृषि (Agriculture) व शारीरिक शिक्षा खेलकूद (Phy Edu and Sport) के बच्चों द्वारा जागरूक रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों ने जोरदार नारेबाजी की और गांव वालों को बच्चों ने (NSQF) के बारे में बताया । कृषि अध्यापक आजादवीर सिंह व खेल अध्यापक हेमंत कुमार ने कृषि और खेल के बारे में गांव वालों को जानकारी दी। और बताया की हुनर है तो कदर है इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती संजू शर्मा , अनीता शर्मा और रजनी अग्रवाल एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे। सरकार की ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं धन्यवाद।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट