मध्य प्रदेश

आष्टा आज नगर के वार्ड क्रमांक 17 में कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया गया।

आष्टा काची मोहल्ला आस्था में कथा भागवत चल रही है जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनोहर भोजवानी श्री राधे श्याम मलेरिया डॉक्टर आर के पाल श्री दुलीचंद कुशवाहा पूर्व पार्षद निलेश खंडेलवाल सुरेश जैन श्री अनिल धनगर पूर्व पार्षद मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया।

आज नगर के वार्ड क्रमांक 17 में कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के छठे दिन में भगवान श्री राधा कृष्ण का विवाह समारोह संपन्न हुआ कथा व्यास श्री दीपेश पाठक ने भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता का वर्णन सुनाया इस अवसर पर अनिल धनगर पूर्व पार्षद मित्र मंडल द्वारा कथा व्यास श्री दीपेश जी पाठक का स्वागत सम्मान किया गया।

अनिल धनगर पूर्व पार्षद साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनोहर भोजवानी राधेश्याम डॉक्टर आर के पाल श्री दुलीचंद मुकेश कुशवाहा पूर्व पार्षद श्री निलेश खंडेलवाल श्री सुरेश जैन आदि श्रद्धालु में कथा का श्रवण किया गया।

ई खबर संवाददाता राजकुमार पाल

 

Related Articles

Back to top button