राष्ट्रीय

60 दिन से पत्नी अंजू 3 बच्चों को छोड़कर हुई फरार / लापता, पति परेशान लगाई मदद की गुहार!

पत्नी के अचानक फरार होने से पति व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

बिहार: जिला अररिया थाना क्षेत्र बरदहा बाजार का मामला प्यार में पागल तीन बच्चों की माँ प्रेमी संग हुई फरार, जब पति फोन करता है तो वह सही लोकेशन नहीं बता रही अंजू देवी ( ममता कुमारी )प्यार में पागल तीन बच्चों की माँ प्रेमी संग फरार हो गई है। यह मामला अररिया जिले का है। पति का कहना है कि वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेला रह गया है। उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ फरार हो गई होगी । पति संदीप कुमार राम ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

क्या है पूरा मामला?


बरदाहा पुलिस थाना जिला (अररिया)
न मैं संदिप कुमार राम 32 धर्म पंडित रामानन्द राम डेढ़वा बाई पंचायत डेढ़वा थाना- बसाच जिला अररिया के रहने वाला है। मैं और ममता कुमारी(अंजू )दिनांक 28/3/2014 में हम दोनो कोट मैरेज किया और मेरी पत्नी ममता देवी को दिए बाल बच्चा है। जो मैं अपना गांव में ही शादी किया है। एक वर्ष पहले कि मेरी पानी मेरा बर से बाल बच्चा को छोड़ कर भाग गया था जिसमे में थाना में- आवेदन दिए थे उसी बिच मेरी पत्नी ममता देवी वापस बर आ गई उसी बिच में पंजाब कमाने गए दिनांक 10/1/2024 को घर से मुझे जान कारी मिली कि तुम्हारी पत्नी अपना मायके गांव गई है। में अपना ससुराल खास सुनिता देवी पति जिल्य फाल’ पासवान के घर फोन लगाया तो मेरी खास मुझे बताया कि ममता देवी मेरी कन्को चुरी पहनने धर्मगंज बबार गई है। साग तक वापस घर आ जाएगी जब घर नहीं आया तो मैं पंजाब से पर आया और मैं अपना खास से पूछ ताप्थ किया मेरी पली कहां है। उन्हों ने बताया मुझे कोई पता नहीं है। जब में घर काया तो देखा मेरी पत्नी मेरा बर से 10 भरी चाँदी जेवर और 15- हजार रूपया मैने जो मजदूरी कर रखे थे वह लेकर भाग गई है। और -तीन बच्चा मेरा ही बर पर है। और मेरी पत्नी के पास रेडमी कम्पनी जिसमे जियो सिग है। और फोन नहीं लगता है। जब मैं पुजते है। कि तुम कहा हो तो मुझे सही पत्त नहीं बता रहा है। खोज बिन करने के लिए मेंन पुलिस से आवेदन दिया कि वह उन्हें ढूंढ सके उचित करवाई करने की कृपा करे।

फरार हो गई है, जिसके साथ वह भागी है। उसने पति को पत्नी खोजने पर जान से मारने की धमकी दी है। पति का आरोप है कि तीन बच्चों को लेकर पत्नी गाँव के सुमन कुमार के साथ फरार हो गई है।

सामाजिक स्तर पर पंचायती

आसपास काफी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पति का कहना है कि इससे पहले भी उसकी पत्नी सुमन कुमार के साथ 10 जनवरी सुबह इस समय से कहीं चली गई पति ने बताया कि कोई अन्य पुरुष उसको भाग ले गया। पति को शक है कि वह चुप चुप कर किसी अन्य पुरुषों से बातें करती थी ममता देवी को भगा ले गया था वह उसी युवक के साथ भागी थी। पुलिस के द्वारा पत्नी को खोजकर सामाजिक स्तर पर पत्नी को उसके हवाले कर दिया गया था।
युवक ने फिर से पत्नी को बहला-फुसलाकर व नगद राशि लेकर भाग गई। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पति का कहना है कि वह तीन बच्चों घर पर छोड़कर कहीं चली गई।

उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ फरार हो गई है। पति ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पति ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार।

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button