राष्ट्रीय

मोरनी ब्लॉक में जीएसएसएस मांधना कशिश शर्मा ने NMMS परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान मांधना का ही नहीं अपितु मोरनी खंड नाम किया रोशन!

आज प्रधानाचार्या अंजलि सिंह द्वारा बच्चे को इस बावत सम्मानित किया

मोरनी : जीएसएसएस मांधना ने खंड मोरनी में एनएमएमएस (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप) परीक्षा में कशिश शर्मा पुत्र देव राज शर्मा पहले स्थान प्राप्त किया है। देव राज शर्मा कालका स्कूल ड्राइंग विषय में अध्यापक पद पर सेवाएँ दे रहे है। पंचकूला जिले में भी जीएसएसएस मांधना के आठवीं कक्षा के छात्र कशिश शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे माता-पिता वह विद्यालय का मान सम्मान बढ़ा है। प्रधानाचार्या अंजलि सिंह द्वारा बच्चे को इस बावत किया सम्मानित इस अवसर पर अध्यापक बलदेव शर्मा व अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहे इसके साथ ही विद्यालय के बच्चे कशिश शर्मा का ब्लॉक में प्रथम आना गर्व की बात है। कशिश शर्मा बने बच्चों के लिए बनेगें प्रेरणा स्रोत।

खंड मोरनी में छात्र का प्रदर्शन

मोरनी ब्लॉक से भी एनएमएमएस परीक्षा में छात्र का प्रथम आना मांधना ने इस क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है और छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। मांधना के छात्र कशिश शर्मा का एनएमएमएस परीक्षा में प्रदर्शन प्रशंसनीय है। इससे प्रेरित होकर और अधिक छात्र एनएमएमएस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं और अपने शैक्षणिक सपनों को पूरा करने की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button