विश्व

युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन और इजरायल को अमेरिका करेगा आर्थिक मदद, सीनेटरों ने जारी किया 118 बिलियन डॉलर का पैकेज

यूक्रेन का रूस से और इजरायल का हमास के साथ युद्ध चल रहा है। जाहिर सी बात है युद्ध में जान माल के काफी नुकसान होने से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। वहीं एपी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सीनेटरों ने यूक्रेन के लिए युद्धकालीन सहायता के साथ सीमा प्रवर्तन नीति को जोड़ते हुए 118 बिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज जारी किया।

यूक्रेन का रूस से और इजरायल का हमास के साथ युद्ध चल रहा है। जाहिर सी बात है युद्ध में जान माल के काफी नुकसान होने से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। वहीं, एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीनेटरों ने यूक्रेन के लिए युद्धकालीन सहायता के साथ सीमा प्रवर्तन नीति को जोड़ते हुए 118 बिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज जारी किया।

यूक्रेन और इजरायल की सहायता के लिए 118 अरब डॉलर जारी

अमेरिकी सीनेट ने सीमा सुरक्षा कड़ी करने, यूक्रेन और इजरायल की सहायता के लिए 118 अरब डॉलर का अनावरण किया। रूस-यूक्रेन के बीच लगभग डेढ़ साल से ज्यादा समय से युद्ध जारी है। वहीं एक बार फिर अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है। हालांकि साथ में व्हाइट हाउस ने चेतावनी भी दी है कि एडिशनल फंड की मंजूरी के बिना यूक्रेन की लड़ाई के लिए अमेरिकी सहायता वर्ष के अंत तक समाप्त हो जाएगी।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कही ये बात

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका इस साल रूस के साथ युद्ध में कीव की मदद के लिए सहायता के अंतिम पैकेज में यूक्रेन को 250 मिलियन डॉलर तक के हथियार और उपकरण प्रदान करेगा। राष्ट्रपति जो बाइडन ने संसद से यूक्रेन को 61 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button