राष्ट्रीय
अहमदाबाद राजकोट हाइवे पर एक पिकअप बोलेरो जीप पलट गई
अहमदाबाद राजकोट राजमार्ग के बावला तालुका के बगोदरा चौराहे पर वाहन पलट गया। शायल गांव की ओर से आ रहा एक रिक्शा बागोदरा चौराहे पर सड़क पार कर रहा था, तभी बावला की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप रिक्शा को बचाने के चक्कर में पलट गई। और वहाँ पैदल लॉरियाँ भी दिखाई देती हैं। भगवान का शुक्र है कि आज वहाँ कोई लॉरियाँ खड़ी नहीं थीं, इसलिए कोई जनहानि या हानि नहीं हुई। और सड़क पर ट्रैफिक था. बगोदरा चाकड़ी में ऐसा अक्सर होता रहता है। वहीं सड़क पार करने में भी लोगों को परेशानी होती है. शियाल चौकड़ी की ओर से आने वाले विद्यार्थियों को सड़क पार करनी पड़ती है। छोटे बच्चों को सड़क पार करने में काफी परेशानी होती है। ये और वो कब तक चलेगा?
ई खबर मीडिया के लिए महेंद्र की रिपोर्ट