राष्ट्रीय

मातृका दुबे ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया ,राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता “अमृत ध्वनि- 2024” में द्वितीय स्थान

कोरबा: राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता “अमृत ध्वनि- 2024” का आयोजन कला विकास केंद्र एवं न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक सरकंडा स्थित इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 250 से भी अधिक प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता के व्यक्तिगत प्रतिभागी के रूप मे मातृका दुबे पिता रविंद्र दुबे कोरबा ने राग भैरवी का भावपूर्ण गायन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वही सामुहिक गान में जैन पब्लिक स्कूल कोरबा ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ को गौरवान्वित किया।

इस प्रतियोगिता को कराने के पीछे आयोजकों का उद्देश्य पूरे भारतवर्ष से शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत से जुड़े कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक तक प्रतिदिन सवेरे 9 बजे से रात्रि 7 बजे तक लगातार चलते रही।

तीन दिन के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंत्री ओ.पी. चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, लोक प्रिय पूर्व विधायक शैलेश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे, आईजी अजय कुमार यादव, एसपी संतोष सिंह, एडिशनल कलेक्टर आर कुरुवंशी एवं सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव गौरव शुक्ला शामिल हुए।

मातृका दुबे की इस उपलब्धी पर छत्तीसगढ़ विप्र समाज, परशुराम सेना, मातृका सोसाइटी,परिजन सहित पूरे समाज के लोगों ने बधाई प्रेषित किया है।

ई खबर मीडिया के लिए रविना कवड़कर की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button