मुख्य समाचारव्यवसाय

इस हफ्ते बाजार में तेजी के आसार:टाटा मोटर्स-रिलायंस समेत इन 5 शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है अच्छा रिटर्न

शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं पिछले हफ्ते बाजार ने कई नए रिकॉर्ड्स कायम किए। सेंसेक्स अपने नए ऑल टाइम हाई पर भी पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में अब अगले हफ्ते भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है और यह फिर एक नया ऑल टाइम हाई भी बना सकता है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते की तरह अगले हफ्ते भी इन्वेस्टर्स की मार्केट से अच्छी कमाई हो सकती है। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने टाटा मोटर्स और रिलायंस समेत पांच शेयरों में इन्वेस्ट करने की सलाह दी है। अनुज के मुताबिक, इन शेयरों में इन्वेस्ट कर इन्वेस्टर्स अगले हफ्ते में काफी अच्छा प्रोफिट कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन 5 शेयरों के बारे में …

पिछले हफ्ते कैसा रहा था शेयर बाजार?
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी दिन में 1,087.91 अंक यानी 1.78% चढ़ा। निफ्टी में 338.30 अंक यानी 1.86% की तेजी रही।

सेंसेक्स ने बनाया नया ऑल टाइम हाई
वहीं शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (25 नवंबर) को नए रिकॉर्ड्स कायम किए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 62,447 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। इसके बाद सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 62,293 के स्तर पर बंद हुआ था। यह सेंसेक्स का ऑल टाइम क्लोजिंग हाई और 52-वीक हाई भी है।

निफ्टी ने नया क्लोजिंग हाई बनाया
वहीं निफ्टी ने भी 52 हफ्तों का नया हाई और क्लोजिंग हाई बनाया है। निफ्टी 28 अंक बढ़कर 18,512 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 18,534.90 के स्तर पर पहुंचा था। इससे पहले निफ्टी का 52-वीक हाई 18,529 और क्लोजिंग हाई 18,484 था, जो उसने 24 नवंबर को बनाया था। निफ्टी का ऑल टाइम हाई 18,604 है, जो उसने 19 अक्टूबर 2021 को बनाया था।

100 पॉइंट से शुरू हुआ था सेंसेक्स
1986 में जब सेंसेक्स की शुरुआत हुई तो इसका बेस ईयर 1978-79 को रखा गया और बेस 100 पॉइंट बनाया गया। जुलाई 1990 में ये आंकड़ा 1000 पॉइंट पर पहुंच गया। 1991 के आर्थिक उदारीकरण के बाद सरकार ने FDI के दरवाजे खोले और बिजनेस करने के कानून में बदलाव किया। इसने सेंसेक्स में गति बढ़ाई। अब ये 62,000 को पार कर गया है।

Related Articles

Back to top button