खेलमुख्य समाचार

क्या बारिश बिगाड़ेगी ICC T20 World Cup 2022 IND vs BAN मैच का मजा?

भारत और बांग्लादेश के बीच आज एडिलेड ओवल मैदान पर मैच खेला जाना है। एडिलेड में मैच से एक दिन पहले बारिश हुई और आज भी बारिश का प्रिडिक्शन है। ऐसे में IND vs BAN मैच पर बारिश का संकट बना हुआ है।
Adelaide Weather: क्या बारिश बिगाड़ेगी ICC T20 World Cup 2022 IND vs BAN मैच का मजा?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम दिन है। भारत को एडिलेड ओवल मैदान पर आज बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-2 का मैच खेलना है। भारत अगर यह मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत आसान हो जाएगा, वहीं हार या मैच रद्द होना उसका सिरदर्द बढ़ा देगा। एडिलेड में मंगलवार को तो बारिश हुई है, लेकिन सोमवार की सुबह फिलहाल बारिश नहीं हुई है, हालांकि काले बादल छाए हुए हैं और काफी ठंड बढ़ गई है।

कैसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI? DK की चोट ने बढ़ाई रोहित की टेंशन
वेदर फॉरकास्ट पर अगर नजर डालें तो एडिलेड में दोपहर तीन बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक) से पांच बजे के बीच बारिश की आशंका है, वहीं शाम छह बजे से आठ बजे के बीच बारिश की आशंका कम है। भारत का मैच ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से खेला जाना है।

रोहित ने बताया खिलाड़ियों को कैसे करते हैं हैंडल, कप्तानी पर भी बोले

वहाब रियाज का बड़ा बयान- पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना डिजर्व नहीं करती, बताई ये वजह
ऐसे में फिलहाल मैच पर बारिश का खतरा नजर तो आ रहा है, लेकिन मैच रिजल्ट आ सके, इतना मैच खेला जा सकता है। भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि उसे अगला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। मेलबर्न के तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, जबकि एक मैच में बारिश ने खलल डाली थी।

Related Articles

Back to top button