मुख्य समाचार

Poco M4 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में देगा दस्तक, लॉन्च से पहले डिटेल लीक

नई दिल्ली। Poco M4 5G Launch: पोको (Poco) का नया स्मार्टफोन Poco M4 5G जल्द भारत में लॉन्च होगा। हालांकि लॉन्च से पहले Poco M4 5G स्मार्टफोन की डिटेल लीक हो गई है। Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Poco M4 Pro स्मार्टफोन 6.58 इंच IPS पैनल के साथ आता है। इसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। Poco M4 Pro 5G में 5000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन दो एलईडी प्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। Xiaomi की योजना Poco M4 Pro स्मार्टफोन को रिवाइज्ड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन को ग्रीन, कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। बता दें कि Poco M4 Pro से पहले भारत में Poco M4 Pro और Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो चुकी है।

Poco M4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Poco M4 Pro 4G एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है. यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन Dynamic RAM expansion सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से 11GB रैम का उपयोग किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button