मुख्य समाचार

आनलाइन नामांकन सूची में जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ का चुनाव चिह्न नहीं

रायपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) का चुनाव चिह्न और स्टेटस को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जकांछ ने आरोप लगाया है कि आनलाइन नामांकन की प्रक्रिया में उनका चुनाव चिह्न नहीं दिख रहा है। पार्टी को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की श्रेणी में भी नहीं रखा गया है।इस समय खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर लिखा है कि खैरागढ़ में कहीं मरवाही पार्ट टू बनाने की योजना तो नहीं बन रही है। इसके बाद मीडिया से चर्चा में अमित ने बताया कि मरवाही उप चुनाव में उनकी और उनकी पत्नी ऋचा की जाति का प्रमाण पत्र रद्द कर चुनाव लड़ने नहीं दिया गया था वैसे ही अब खैरागढ़ में भी प्रशासन उनकी पार्टी के प्रत्याशी को लड़ने देने से रोक रहा है।

अमित जोगी ने बताया कि खैरागढ़ उपचुनाव में नामांकन दाखिला के लिए निर्वाचन आयोग के आनलाइन पोर्टल एप में जनता कांग्रेस का चुनाव चिह्न हल चलता किसान चिह्न नहीं दिख रहा है। हालांकि हम छत्तीसगढ़ राज्य के एक मात्र मान्यता राजनीतिक दल है। इस संबंध में अमित जोगी ने मुख्य निर्वाचन पद्धति पदाधिकारी से शिकायत की है,जिसके आधार पर जिला निर्वाचन से रिपोर्ट मांगी गई है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि मान्यता प्राप्त दल की सूची में जोगी कांग्रेस का नाम शामिल नहीं किया गया है। यही नहीं आवंटित चुनाव चिह्नों की सूची में जोगी कांग्रेस का चुनाव चिह्न नहीं रखा गया है। जोगी ने की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत कर मान्यता प्राप्त दल के रूप में जोगी कांग्रेस का हल चलाता किसान चुनाव चिह्न को शामिल करने की मांग की है। अमित जोगी ने कहा है कि कांग्रेस को खैरागढ़ चुनाव लड़ने से रोकने के लिए साजिश की जा रही है। इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शिकायत के आधार पर जिला निर्वाचन से पूरी रिपोर्ट मांगा है।

2018 में 7.6 फीसद मिले थे वोट
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की स्थापना 2016 में हुई थी।पहली बार उसने 2018 के आम चुनाव में भाग लिया।पहले ही चुनाव में पार्टी के पांच उम्मीदवार जीते। कुल मतदान का 7.6 फीसद वोट जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को मिला था।

Related Articles

Back to top button