मनोरंजन

सलमान खान को ‘द-बैंग’ टूर में मिली जबरा फैन, भरी महफिल में एक्टर से मिलने के लिए रोते और चिल्लाते हुए आई नजर

नई दिल्ली। एक्टर सलमान खान बालीवुड के उन सेलिब्रिटीज में शामिल हैं जिन्हें एक बड़ी तदात दिवानों की तरह फॉलो करती है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। वह दुनिया में जहां भी जाते है उन्हें जबरा फैंस जरूर मिल जाते हैं। जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में दुबई एक्सपो 2020 में देखने को मिला। जहां एक्टर की एक फीमेल फैन उनसे मिलने के लिए रोते और चिल्लाते हुए दिखाई दी।

बीते शुक्रवार को सलमान खान ने दुबई एक्सपो में आयुष शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, गुरु रंधावा, पूजा हेगड़े, दिशा पटानी, मनीष पॉल और सई मांजरेकर के साथ परफॉर्म किया। जो सलमान के द-बैंग द टूर-रीलोडेड (Da-Bangg The Tour-Reloaded) में शामिल हैं। दुबई एक्सपो में सलमान के शो के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में दर्शक इकट्ठा हुए। इस दौरान सलमान की एक फैन भावुक हो गई और रोने लगी। जिसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगी और सलमान से मिलने की जिद करने लगी। जिसका वीडियो सलमान के फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इवेंट के इस वायरल वीडियो में एक महिला मंच के पास लगे बैरीकेडिंग के नजदीक खड़े होकर रोते हुए दिख रही है और चिल्लाते हुए कह रही है, ‘मैं सिर्फ सलमान खान के लिए आई हूं। मुझे उनसे मिलना है।’ एक अन्य महिला इस जबरा फैंन को शांत करने की कोशिश करती है लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रहती है। जिसके बाद सेक्योरिटी गार्ड्स आकर मैटर को संभालते हैं। इस दौरान होस्ट मनीष पॉल भी महिला को आश्वासन देते हैं और गार्ड्स से उसकी मदद करने के लिए कहते हैं। मनीष कहते हैं, “मैं बिलकुल आपको सलमान सर से मिलवाउंगा, भाई ध्यान दे कहीं बहोश न हो जाए।”

सलमान के इस दुबई टूर की और भी कई वीडियोज वायरल हुई हैं। जिनमें एक्टर स्टेज पर अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से आग लगाते नजर आए। वहीं कुछ वायरल बीटीएस वीडियो में सलमान अपने भतीजी और भतीजे के साथ खेलते हुए भी नजर आए।

वक्र फ्रंट की बात करें तो सलमाल खान फिलहाल कटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button