खेल

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा और रहाणे की छुट्टी तय, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका- रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पिछले काफी वक्त से रन बनाने को तरस रहे हैं। हालिया साउथ अफ्रीका सीरीज में भी दोनों के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। लगातार खराब फार्म से जूझ रहे इन दोनों ही खिलाड़ियों पर अब गाज गिर सकती है। जानकारी के मुताबिक आने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में इन दोनों ही बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रहाणे को खराब फार्म की वजह से उप कप्तान के पद से हटाया गया था। साउथ अफ्रीका का दौरा उनके लिए आखिरी मौका माना जा रहा था लेकिन यहां भी वह रन बनाने में नाकाम रहे। दूसरी तरफ बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे पुजारा भी साउथ अफ्रीका में कुछ खास नहीं कर पाए। पीटीआइ के मुताबिक आने वाली सीरीज में अब इन दोनों को ही बाहर का रास्ता दिखाया जाना तय है।

भारत को साउथ अफ्रीका दौरे से वापस लौटने के बाद घर पर श्रीलंका की मेजबानी करनी है। 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच बेंगलुरू में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। दूसरा मुकाबला 5 मार्च से 9 मार्च के बीच मोहाली में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलेगी।

भारतीय टीम को घरेलू सीरीज में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच खेलना है। इस सीरीज के लिए हनुमा विहारी, श्रेयस आय्यर और शुभमन गिल टीम के प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वहीं पुजारा और रहाणे को नाम टीम में नहीं होगा। पीटीआई के मुताबिक चयनकर्ताओं ने इन दोनों ही अनुभवी बल्लेबाजों को टीम से बाहर करने का मन बना लिया है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इन दोनों को बनाए रखा गया था लेकिन यहां दोनों ने मौके का फायदा नहीं उठाया।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में चोटिल चल रहे ओपनर रोहित शर्मा की वापसी होगी। वहीं शुभमन गिल को वापस लौटना भी तय माना जा रहा है। वह ओपनिंग के साथ साथ मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में पहली पारी में शतक जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था।

Related Articles

Back to top button