मुख्य समाचार

प्रियंका ने गुरुविंदर की बेटी को द‍िया वाट्सएप नंबर, पत्नी परमजीत कौर के नाम एसबीआइ में खुला खाता

बहराइच। महज औपचारिक संवेदना ही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड में मृत स्व. गुरुविंदर सिंह के परिवार से भावनात्मक रिश्ते के तार भी जोड़ गईं। गुरुविंदर की बेटी को आवश्यकता पड़ने पर संवाद के लिए अपना वाट्सएप नंबर तो दिया ही, कानूनी लड़ाई के साथ शिक्षा और जीविकोपार्जन में भी सहयोग का वादा किया। ऐसा ही भरोसा उन्होंने बंजारन टाडा में मृत सरदार दलजीत सिंह के स्वजन को भी दिया।

लक्ष्य भले ही सियासी हो पर रिश्ते की संवेदना को समझने का हुनर प्रियंका गांधी को बखूबी आता है। यही कारण रहा कि 1984 के सिख दंगों की आड़ लेकर जहां विरोध के स्वर फिजाओं में तैर रहे थे, उसे प्रियंका ने धरातल पर उतरने ही नहीं दिया, बल्कि सिख समाज ने लंगर का आयोजन उनके आगमन को दिल से आत्मसात करने का जज्बा दिखाया। कांग्रेस महासचिव शोक संवेदना जताने के साथ ही नर्सिंग का कोर्स कर रही गुरुविंदर की बेटी 20 वर्षीय परमजीत कौर व बेटे हाईस्कूल में अध्ययनरत 15 साल के राजदीप सिंह को अपना व्यक्तिगत वाट्सएप नंबर भी दे गईं और यह भरोसा भी कि जब भी उन्हें आवश्यकता हो, संदेश भेज कर बातचीत कर लें। पढ़ाई में सहयोग के साथ ही नौकरी अथवा रोजगार में सहयोग का भरोसा दिया।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब व छत्तीसगढ़ की सरकारों की 50-50 लाख रुपये की अहेतुक सहायता के चेक भी जल्द भेजवाने का वादा किया। यही नहीं जाते-जाते पीड़ित परिवार से पहले से परिचित कांग्रेस नेता आदर्श अग्रवाल को हर तरह के सहयोग की जिम्मेदारी भी सौंपती गईं। कांग्रेस नेता आदर्श अग्रवाल ने बताया कि उनके वादे के अनुरूप पत्नी परमजीत कौर के नाम स्टेट बैंक में गुरुवार को ही खाता खोलवा दिया गया है, ताकि धनराशि को सही ढंग से खाते में हस्तांतरित कराया जा सके। इसके साथ ही कानूनी सहायता एवं देखरेख की जिम्मेदारी भी स्थानीय स्तर पर सौंप गईं हैं।

Related Articles

Back to top button