विश्व

अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत

गोलीबारी के बाद वॉशिंगटन में कर्फ्यू

नई दिल्ली|  अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बैठक से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। ट्रंप समर्थकों के हंगामे और हिंसा की वजह से स्थिति बिगड़ गई और वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लागू करना पड़ा। हंगामे के दौरान ट्रंप समर्थकों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई जिसमें कई घायल हो गए। इसमें गोली लगने से एक महिला की मौत भी हो गई। यह हंगामा उस दौरान हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी। इस मीटिंग में जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी। इस हिंसक घटना की अमेरिका में चारों तरफ निंदा हो रही है।

Related Articles

Back to top button