मध्य प्रदेश
डेढ करोड की जमीन कर रखा था कब्जे को हटाने लगा प्रशासनिक अधिकारियों का दल
मध्यप्रदेश; प्रदेश सरकार द्वारा इन दिनों भू मापिफया के खिलापफ लगातार कार्रवाई की जा रही है; इसी कडी में आष्टा तहसील के पार्वती थाना क्षेत्र में बीते वर्षों से क्षेत्र का दबंग करीब 12 एकड जमीन पर कब्जा कर रखा था, उस कब्जे की जमीन में खेती की जा रही थी; प्रशासन की मौजूदगी में इस जमीन को अतिक्रमण कारी से मुक्त कराई गई; मुक्त कराई गई जमीन की कीमत डेढ करोड बताई जा रही है