मुख्य समाचार

नये साल का जश्न मनाने आकाश में होंगे सबसे चमकीला तारा सीरियस,मंगल और चांद 

 

उम्मीदों के साल 2021 के शुभारंभ अवसर पर पश्चिमी आकाश में लाल ग्रह मंगल होगा तो सिर के ठीक उपर चंद्रमा 96 प्रतिशत चमक के साथ होगा , उसका साथ ब्रम्हांड का सबसे चमकीला तारा सीरियस दे रहा होगा। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि रात 12 बजे के बाद नये साल की अगवानी में मीन से लेकर कन्या तारामंडल आकाश में उपस्थित होंगे। इनका साथ देने मंगल ग्रह मौजूद रहेगा। वहीं सुबह-सबेरे भोर का तारा कहा जाने वाला वीनस ग्रह सूर्य की अगवानी करेगा।
सारिका ने बताया कि रात 12 बजे के बाद साल की शुरूआत करने राशि तारामंडल के प्रथम राशि मेष , वृषभ, मिथुन, कर्क , सिंह एवं कन्या पश्चिमी से पूर्व की ओर आकाश में होगे। चंद्रमा के पृष्ठ भाग में कर्क तारामंडल होगा जिसमें से चंद्रमा पुष्य तारे के सामने होगा। इसके पास ही पृथ्वी से 8,6 लाईटईयर दूर सबसे चमकीला तारा सीरियस चमकते रहने की शुभकामनायें दे रहा होगा।
सुबह होते- होते आकाश में सबसे चमकीला ग्रह वीनस पूर्व दिशा में कुछ देर के लिये दिखेगा इसके बाद चमकता सूर्य लेकर आयेगा पहला दिन 2021 का।

Related Articles

Back to top button