मुख्य समाचार
भारत में एक करोड के पार पहुंचा कोरोना
दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों के मामलों में इजाफा हो रहा है। देश भर में एक करोड से अधिक मामले सामने आ गए है, वहीं मौतों का सिलसिला जारी हैय अभी तक देश में 26 हजार 624 मामले नए सामने आए हैय 1 करोड 31 हजार 223 मामले सामने आ चुके है, वहीं कोरोना से अभी तक 145 477 लोगों की मौत हो चुकी है।