मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
मध्यप्रदेश में फिर लग सकता है लॉकडाउन!
मध्यप्रदेश। प्रदेश में दिवाली और उपचुनाव के फिर से एक बार कोरोना संक्रमण का कहर बढने लगा है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में साढे चार सौ के लगभग मरीज सामने आए हैं। इसी तरह इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। न केवल बडे शहरों में बल्कि छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण के फैलने की रफतार बढी है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आला अधिकारियों के साथ प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर निर्णय लेंगे। साथ ही कोरोना गाइड लाईन को नए सिरे से तय किया जाएगा।