मुख्य समाचार

MADHYA PRADESH POLITICS : किसका बढेगा कद और किसे मिलेगा मौका

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश चुनावों में भाजपा को जनता ने जिता दिया है, अब मंत्री मंडल की कवायद शुरू हो गई है, पर अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है जहां वर्तमान मंत्री चुनाव हारी है वहां किसे मौका मिलेगा और किसे मौका मिलेगा अब मध्यप्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल चुका है ऐसे में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे को कितने महत्वपूर्ण विभाग मिलते है।
उपचुनावों में सिधिया खेमे के अधिकांश विधायक जो उनके साथ भाजपा में शामिल हो गए थे वह जीत गए है वहीं सिंधिया की कटटर समर्थक कही जाने वाली विधायक इमरती देवी जो शुरू से लेकर चुनावों तक चर्चा में रही उन्हें हार का सामना करना पडा है, अब उनके स्थान पर वह विभाग सिंधिया के खेमे में किसे मिलेगा।
चर्चा में उपमुख्यमंत्री पद
कांग्रेस का दामन छोड ज्योतिरादित्य सिंधिया के हिस्से में उपमुख्यमंत्री का पद दिये जाने की चर्चा रही थी। सियासी गलियारो से जो खबरें आई थी उसमें यही था कि उपचुनावों के बाद इसे अमल में लाया जाएगा। अब उपचुनाव हो चुके है, जीत भी बंपर हुई है। एक बार ​िफर मध्यप्रदेश में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाए सोशल मीडिया में शुरू हो गई है

Related Articles

Back to top button