मुख्य समाचार

गंगा की उपधारा में पलटी नांव, 100 लोग थे सवार

बिहार। बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ. गंगा की उपधारा में नाव पलट गई. खेत मे काम करने वाले लोगों की माने तो नाव पर 100 लोग सवार थे. एसडीआरफ की टीम रवाना हो गई है. अभी तक पांच लाश मिल चुकी है, जबकि 15 लोगों की हालत नाजुक है.
गुरुवार सुबह तिनटंगा से कई लोग दियारा के लिए नाव से निकले थे. नाव में महिलाएं भी शामिल थीं. नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब हालात सामान्य थे. जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई. जब हादसा हुआ, उस वक्त नाव में 100 लोग सवार थे.
मजदूरों ने बचाई कुछ जान
खेत में काम कर रहे मजदूरों ने कुछ लोगों की जान बचाई, जिसमें से 15 की हालत नाजुक है. मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है. अभी तक पांच लाशों को बरामद किया जा चुका है, जबकि कई लापता हैं.

Related Articles

Back to top button