मुख्य समाचार
गांधी को खुश करने के लिए पटेल ने छोड़ा पद- कंगना
मुंबई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पुष्पाजंलि अप्रित करते हुए एक ट्विट किया है। उन्होंने लिखा, उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा. हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है. आगे कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, वह भारत के असली लौह पुरुष हैं. मेरा माननाहै कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें. यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी.