मध्य प्रदेश
MP BY ILECTION : कांग्रेस कर्जमाफी तो भाजपा वैक्सीन के सहारे
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे हो उपचुनाव के बीच कांग्रेस और भाजपा चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी के दम लगा रही हैं ।वही कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में एक बार फिर कर्ज माफी और बेरोजगारों को नौकरी सहित गरीबों के हित में कई निर्णय लेने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार ने कहा कि हमारा प्रदेश कोरोना से लड़ रहा है इसके लिए हमें भी प्रदेश के साथ खड़ा होना है और शिवराज ने आगे कहा कि मेरा वादा है प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का टीका मुक्त लगाया जाएगा। अब प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में से किसे सत्ता की चाबी सौंपती है। इसका फैसला जनता करेगी।