मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में थमने लगी कोरोना की रफ्तार
मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण काल में राहत भरी खबर है। प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार थमने लगी है। 24 घंटे में प्रदेश में 975 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें राजधानी भोपाल में 158, जबकि इंदौर में 260 मरीज सामने आए हैं। भोपाल में अब तक कोरोना से प्रभावितों मरीजों की संख्या में 22 हजार 718 पहुंच चुकी है, जबकि 456 की मौत हो गई। इसी तरह इंदौर में अब तक 32 हजार 290 कुल कोरोना के मरीज हैं। अब एक्टिव संख्या 12 हजार 705 हे, जबकि 664 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि मध्यप्रदेश में अब कोरोना का असर कम होने लगा है।