मध्य प्रदेश
MP BY ELECTION : मोदी शाह को मनाएंगे शिवराज या कर लेंगे अकेले फतह
मध्यप्रदेश। प्रदेश में उपचुनाव के दौरान इस बार स्टार प्रचारकों को जिम्मेदारी भाजपा की ओर से सौंप दी गई है, पर भाजपा की ओर से घोषित किये गए स्टार प्रचारकों के नाम सामने आते ही प्रदेश में सियासत गर्माने लगी है। इस मध्य प्रदेश के उप चुनाव में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल यहां प्रचार नहीं करेंगे। ऐसे में यह देखना काबिले गौर होगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को प्रचार के लिए मनाते हैं या फिर वह अकेले ही मध्यप्रदेश उपचुनाव फतह कर लेंगे।