मध्य प्रदेश
लोकसेवा केन्द्र में बिचौलियों पर नजर रखेगी तीसरी आंख
मध्यप्रदेश। आम नागरिकों को बिना बिचौलियों के और अिधकारी कर्मचारियों की वे वजह की झंझटों से मुक्त कराने के लिए लोक सेवा केन्द्रों की शुरूआत की गई थी, यहां आम व्यक्ित अपनी समस्या का निराकरण के आवेदन देते हैं, पर यहां भी उन्हें परेशानी ही हाथ लग रही थी। अब संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने राजस्व अधिकारी लोक सेवा केन्द्रों की सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। इससे आमजन को तय समय-सीमा में सेवा प्रदाय हो सके। लोक सेवा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाकर मॉनीटरिंग करने की बात भी कही है। यदि लोक सेवाकेन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी तो बिचौलिये इस तीसरी आंख से बच नहीं सकेंगे।