मुख्य समाचार

BIHAR ELECTION 2020 : एलजेपी का नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इंकार

 

बिहार। प्रदेश में एनडीए गठबंधन में टूट के आसार नजर आने लगे है। रविवार को हुई लोक जनशक्ति पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लडने का फैसला लिया है। साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी एनडीए गठबंधन से अलग होकर मैदान में उतरेगी।

लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने कहा कि पार्टी ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ नारे के साथ चुनाव लडेगी। लोक जनशक्ति पार्टी ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ एजेडे को लेकर नीतीश कुमार ने अपनी सहमति नहीं दी है। जिससे साफ होता है कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी अलग चुनाव लडेगी। लेकिन अभी पार्टी ने यह साफ नहीं किया है कि चुनाव परिणाम के बाद वह किस पार्टी के साथ रहेगी। हलांकि पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपनी आस्था यथावत रखी है तो यह माना जा रहा है कि चुनाव परीणाम के बाद पार्टी एनडीए गठबंधन की सरकार में शामिल हो सकती है।

विधानसभा चुनाव में एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने बीजेपी जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि एलजेपी को बिहार में 15 से 20 ही दी जाएगी। जबकि एलजेपी कुल 42 सीट पर चुनाव लडने की दावेदारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button