शिव के आश्वासन से निर्धन बुजुर्गों में जगी आस, जाएंगे तीर्थयात्रा
मध्यप्रदेश। भाजपा की प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज िसंह चौहान की लोकप्रिय योजना तीर्थ दर्शन योजना रही है। अब फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर से तीर्थ दर्शन योजना का आगाज करेंगे, इससे बुजुर्गों को देश के तीर्थ स्थलों तक आवागमन का लाभ मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकटकाल के बाबजूद प्रदेश में जनकल्याण एवं विकास कार्य रूकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 वर्षो में प्रदेश में हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा और हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा। प्रदेश सरकार किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए धन की कमी नहीं आने देंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जायेगी। जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिल सकेगा।