मुख्य समाचार

कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी लेकर जन्म ले सकते हैं बच्चे : डॉ पाण्डेय

कोविड- 19 कोरोना जैसे और भी वायरस से लड़ने और जीवन सर्वाइव करने के लिये बढ़ी हुई इम्यूनिटी के साथ बच्चे जन्म ले सकते हैं, ऐसा कहना है मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल के प्रोफेसर व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय का । आगे डॉ पाण्डेय ने कहा कि मां बच्चे के जन्म से पूर्व भी अपने शरीर के एंटीबॉडीज को बच्चे में स्थानान्तरित करती है, जिससे बच्चों में इम्यूनिटी मजबूत हो सके। रिसर्च में प्रमाणिक हो चुका है कि मां प्लेसेन्टा के माध्यम से अपने शरीर के एंटीबॉडीज को नवजात बच्चे में स्थानान्तरित करने की क्षमता रखती है, इस पर गंभीरता के साथ रिसर्च की आवश्यकता है। डॉ पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि सैकड़ों वर्ष पहले व्यक्ति का जीवन शतायु यानी 100 वर्ष का माना जाता था , जबकि उस वक्त वायरस से लड़ने के लिये कोई वैक्सीन नहीं होता था। सीधा अर्थ है कि जनमानस को अब आयुर्वेद के दिनचर्या, रात्रिचर्या व ऋतुचर्या के नियमों के पालन के साथ ही आहार- विहार करना होगा जिससे शरीर की इम्यूनिटी मजबूत बने और वो विभिन्न बीमारियों से बचाव कर सके।

Related Articles

Back to top button