मध्य प्रदेश

ग्वालियर में मकान आग लगने से 7 लोग जिंदा जल गए

 

मध्यप्रदेश। सोमवार को ग्वालियर में एक मकान आग लगने से 7 लोग जिंदा जल गए। जबकि अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए है। आग मकान में स्थिति पेंट की दुकान से शुरू हुई बाद में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर बिग्रेड वाहन ने काफी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर में के इंदरगंज चौराहे के रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है, परिवार में जगमोहन, हरिमोहन,और लल्ला तीनों भाइयों परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते है। सोमवार को यह संयुक्त परीवार दैनिक दिनचर्या के कामो में लगा था। इसी दौरान में मकान में स्थिति पेंट की दुकान में आग लई जबक कोई कुछ समझ पाता आग उपर की मंजिल तक पहुंच गई और रास्ते बंद हो गए। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। जब तक अधिकारी और बचाव दल यहां पहुंचता परिवार के सात सदस्यों की झुलसकर मौत हो गई। बचाव दल ने अन्य सदस्यों को मकान से बार निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। फायर बिग्रेड दल ने काफी मेहनत के बाद आग को बुझाया।

Related Articles

Back to top button