मध्य प्रदेश
मप्र के भिंड में कोरोना स्क्रीनिंग कराने पर विवाद, दो की हत्या
मध्यप्रदेश । प्रदेश के भिंड कोरोना स्क्रीनिंग कराने का लेकर पडोसियों में हुए विवाद में दो की हत्या कर दी गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कुल 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार भिंड प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाले कपूरे खां का दामाद एक दिन पहले आया था,जब वह घर के बाहर बैठा था तो पडोस में रहने वाली कला जाटव ने उसको बाहर बैठने और कोरोना स्क्रीनिंग कराने की बात कही। असी बात को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया। कुछ देर बाद विवाद मारपीट और पथराव में बदल गया। दोनों ओर जमकर पथराव हुआ। जिसमें कला जाटव की पहले मौत हो गई जबकि उसके भाई विष्णु जाटव ने ग्वालियर अस्पताल में इलाज मौत हुई। दोनों परिवार के लोग घायल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फारार हो गए है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।