मुख्य समाचार
इनकम टेक्स जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून तक की गई
दिल्ली। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कई निर्णय लिए है। इनकम टेक्स जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च को बढा कर अब 30 जून कर दी गई है। वहीं जीएसटी जमा करने की तारीख भी 30 जून की गई है। सबका विश्वास योजना को भी 30 जून तक बढा दिया गया है। इसके अलावा पांच कारोड से कम आय वाली कंपनियां को जएसटी से छूट दी गई है। अब किसी भी एटीएम से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं लगेगा। बैक खातों में न्यूनतम पैसा रखने की बध्यता नहीं है।