मध्य प्रदेश
मप्र में अब तीन नए जिले, कैबिनेट की मंजूरी मिली
मध्यप्रदेश। प्रदेश अब तीन नहीं जिले होंगे। नए जिलों को कमलनाथ सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दी है। नए जिलो में चचौडा,मैहर और नगदा शामिल है। मध्य प्रदेश में अब तक 52 जिले थे लेकिन 55 जिले होंगे।
गौरतलब है कि कई सालों से इन इलाकों के रहवासी और जनप्रतिनिधि जिला बनाने की मांग कर रहे थे। कमलनाथ सरकार संकट के समय ऐसे निर्णय कर रही है जिन्हें उन्हें बहुत पहले करना था। मैहर को जिला बनाने की मांग बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी कर रहे थे।