विश्व
कोरोना की दहशत अमेरिका और स्पेन में इमरजेंसी
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। हर देश अपने नागरिको को बचाने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। अमेरिका और स्पेन में इमरजेंसी घोषित की है। अमेरिका ने इस माहामारी से बचने के लिए 53 हजार करोड रूपए का बजट निधारित किया है। अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि वो भी कोरोना की जांच करवाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सभी सर्तक रहे और हेल्थ चेपअप करवाते रहे। स्पेन में भी सभी नागरिकों से कोरोना की जांच करने की अपील की गई है। अमेरिका में अब तक 50 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। वहीं भारत में अब तक दो मौत हुई है। पूरी दुनिया में कोरोना से अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई ।