मुख्य समाचार

मप्र बोर्ड परीक्षा में ​निर्धारित समय से पहले पेपर हुआ वायरल

मध्यप्रदेश। प्रदेश में एमपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का आज संस्कृत विषय का पेपर है। यह पेपर सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगा। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो सके और नकल पर नकेल रहे जिसके लिए बोर्ड ने खास इंतजाम किए हैं। अतिसंवेदनशील व संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की जा रही है। बाबजूद प्रशासन के तमाम इंतजाम को धता बताकर परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर प्रश्न—पत्र वायरल हो गया। प्रश्न—पत्र को लेकर अभी यह नहीं कह सकते कि वायरल प्रश्नपत्र सही है य नहीं। अधिकारी जांच उपरांत कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
-परीक्षा शुरू होते ही वायरल हुआ पेपर—
एमपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा का आज संस्कृत विषय का पेपर है पेपर नौ बजे से 12 बजे तक होना है। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही बुदनी के डोबी ग्राम में सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हो गया। जो प्रशासनिक व्यवस्था की कलई खोलता है। इनसाइड स्टोरी के पास वायरल पेपर के स्क्रीन शॉट मौजूद हैं लेकिन परीक्षा की गोपनियता बनाए रखने के लिए उन्हें नहीं दिखाया जा रहा है.

-एसडीएम बोले…

वायरल पेपर की जांच की जायेगी ये कहां से वायरल हुआ है, वायरल पेपर सही है य गलत इसकी भी जांच की जायेगी  जांच उपरान्त आवश्यक कार्रवाई करेंगे। (वरुण अवस्थी, एसडीएम बुधनी)

Related Articles

Back to top button