मुख्य समाचार

गर्दन पर चाकू अड़ाकर ऑडी कार लूटने वाले दो घंटे में पकडाए

— इंदौर पुलिस को मिली बडी सफलता

मध्यप्रदेश। इन्दौर में थाना बाणगंगा में सुपर कारिडोर पर ऑडी कार लूट की घटना का पर्दाफाश पुलिस ने दो घंटे में ही कर दिया है। पुलिस ने न केवल वारदात में शामिल दानों आरोपियों को पकडा है बल्कि ऑडी कार और मोबाईल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से उस मोबाईल नंबर पर बात कर उन्हें अपने जाल में फंसाया और मोबाईल लोकेशन के आधार पर उन तक पहुच गई। पुलिस ने वारादात में शामिल तन्मय ठाकुर पिता दिलीप सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 431, स्मृतिनगर, थाना एरोड्रम इन्दौर और रोहित पिता गणेश मराठी उम्र 23 साल निवासी गांधीनगर सरकारी स्कुल के पास, थाना गांधीनगर क्षेत्र इन्दौर को गिरफ्तार  किया है।

-यह हुई थी लूट की वारदात

इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि 18 फरवरी को शाम करीबन 06 बजे सुपर कारीडोर रोड पर कार ऑडी कार चालक सुमित सुरी की कार रजि. नंबर MP09SP7777 का टायर पंचर होने पर कार का पंचर बनवाने के लिए अपने नौकर धनराज अहिरवार को छोडकर अपने कार्य से चले गये । पंचर बनवाने के उपरांत धनराज गाडी के अंदर बैठकर मोबाईल से गाना सुनने लगा । तभी दो अज्ञात बदमाशों नें जबरजस्ती कार के अंदर घुसकर कार की चाबी लेकर नौकर को बंधक बनाकर उसका मोबाईल छीन लिया तथा कार छीन कर चलाकर अलवासा गांव में नौकर का हाथ-मुंह-आंख बांधकर कर पटक दिया तथा कार को लेकर भाग गये । सूचना मिलने पर बाणगंगा पुलिस ने बारोली टोल प्लाजा के फुटैज तथा धनराज के मोबाईल की लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा कर जिला उज्जैन के थाना माकड़ोन क्षेत्र की पाट चौकी में घेराबंदी कर बदमाशों को ऑडी कार सहित धर दबोचा तथा बदमाशों से पूछाताछ की गई।

-पुलिस के जाल में ऐसे फंस गए बदमाश

बदमाशों की धरपकड़ के दौरान थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल के द्वारा गाडी मालिक बनकर नौकर के फोन नंबर पर बदमाशों से बात की तो बदमाशों नें गाड़ी देने के एवज में 03 लाख रुपये की रकम की मांग की । बाद में 10,000 रुपये तत्काल पेटीएम करने की डिमांड की गई तब थाना प्रभारी द्वारा बदमाशों को बातो में उलझाकर बदमाशों की कार की रफ्तार धीरे कराई गई तथा कार कों मय बदमाशों व मोबाईल सहित पकड़ा गया । बदमाशों से लुट की गई ऑडी कार बरामद की गई तथा धनराज का लुटा हुआ मोबाईल जप्त किया गया । बदमाश तन्मय के थाना एरोड्रम में मर्डर, मारपीट तथा वाहन चोरी के तीन अपराध दर्ज तथा बदमाश रोहित का एक अपराध दर्ज है । उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, सउनि सुरेश सेंगर, सउनि जगन्नाथ शर्मा, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर.चंद्रशेखर पटेल, आर. राजकुमार द्विवेदी, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. मालाराम सिकरवार, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. राजीव यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button