मुख्य समाचार
मप्र हनी ट्रैप केस : भोपाल कोर्ट निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी सरकार
मध्यप्रदेश। चर्चित हनी ट्रैप केस में भोपाल जिला कोर्ट के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार हाई कोर्ट में अपील करेंगी। सरकार की ओर गठित एसआईटी हाईकोर्ट में उन्हें सभी तथ्यों को पेश करेगी जिसके आधार पर श्वैता स्वप्निल जैन को मानव तस्करी के मामले में आरोपी बनाया था। गौरतलब है कि हाल ही में भोपाल जिला कोर्ट ने हनी ट्रैप केस में श्वैता स्वप्निल जैन को मानव तस्करी का आरोपी नहीं मानने का निर्णय दिया था। कोर्ट ने श्वैता को दोष मुक्त किया है।